पर्यटन मंत्री नरायण प्रसाद ने बेतिया के अमवा मन में किया नौका विहार का शुभारंभ

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बुधवार को बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद व पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जा यसवाल व डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर माधोपुर पंचायत स्थित अमवा मन में नौका विहार का शुभारंभ किया।

इस क्रम में पर्यटन मंत्री ने टिकट लेकर नौका विहार का आनंद लिया। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के अनुसार गोवा की तर्ज पर अमवामन में नौका विहार का आनंद, यहां आकर पर्यटक ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि अभी इस झील (मन) विकास बाकी है। मन के दूसरे किनारे को भी विकसित किया जाएगा। वहां पर्यटकों को बैठने को सीट प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा।

सांसद डॉ संजय जायसवाल ने मोटर गस्ती का आनंद लिया। चनपटिया के पूर्व विधायक प्रकाश राय ने मोटरबोट का आनंद उठाया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने मोटर वाक करने के दौरान सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए ध्यान देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अब पर्यटकों को पश्चिम चम्पारण जिला में वही सुविधा उपलब्ध है, जिसके लिए उन्हें दूसरे राज्यों में जाना पड़ता रहा। सभी संसाधनयुक्त आमवा मन भारत का दूसरा हब होगा, जहां पर्यटक आकर मोटर वाक कर सकेंगे।

माधोपुर पर्यटन विभाग के प्रबंधक सतीश कुमार ने बतया की जेट स्की का टिकट दर 400 रुपये, विद्यार्थियों को आईडी प्रूफ दिखाने पर 300 रुपए, मोटर बोट का टिकट दर 100, पैरासेल बोट टिकट दर 800, कयाक का टिकट दर 100 रुपये प्रति 10 मिनट, जॉर्बिग बॉल का टिकट दर 100 रुपए प्रति 10 मिनट निर्धारित है।

यह भी पढ़ें…

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान माधोपुर मुखिया पति राजू सहनी, निरंजन सिंह, कृष्णा नंदन गुप्ता, रिंकी गुप्ता, अमित चौबे, भिखारी सिंह, राकेश कुशवाहा, कमल मुखिया, मनु बाबू कुशवाहा, उप मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव, संतोष कुमार व अन्य लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।