फुलवारी शरीफ, बीपी प्रतिनिधि। राजधानी पटना के संपतचक प्रखंड अंतर्गत लंका कछुआरा गांव में पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर जले होने के कारण गांव के लोग बिजली पानी की किल्लत की घोर समस्या का सामना कर रहे हैं। गांव वालों को बिजली नहीं रहने के चलते कुआं और चापाकल के पानी पर आश्रित होना पड़ा है। इतना ही नहीं बिजली नहीं रहने के कारण धान की रोपनी के लिए पटवन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास जमा होकर प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मामले में इस एरिया के बिजली अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने पर दूसरा ट्रांसफार्मर गांव में लगाया गया था जो दूसरे दिन जल गया। बिजली अधिकारी की मानें तो इस गांव में जिस ट्रांसफार्मर की जलने की बात कही जा रही है।
उससे अधिकांश लोग अवैध कनेक्शन के जरिए ही बिजली का उपभोग कर रहे थे। बिजली अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को समझाया गया है और अब गांव वाले वैध रूप से कनेक्शन के लिए आवेदन किए हैं , एक-दो दिन में बिजली की समस्या दूर करते हुए ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।