मोतिहारी से चिकित्सा कराकर लौटने के क्रम में पुत्र की मौत, एक यात्री बस फरार
बेतिया,बीपी प्रतिनिधि। एनएच 727 के बेतिया मार्ग में स्थित पराऊटोला पेट्रोल पंप के समीप दो यात्री बस आपस में एक दूसरे से टकरा गए। जहां अनियंत्रित होकर शिवदानी बस बेतिया की ओर से बाईक पर आ रहे पति पत्नी और पुत्र को रौंदते हुए गड्डे में पलट गया। हालांकि बस में सवार कोई यात्री घायल या हताहत नहीं हुआ है। इधर बस के निचले हिस्से में बाईक सवार लोग दबे हुए थे, जहां ग्रामीणों व अन्य लोगों ने बस को पलटकर बाईक सवार दंपति और पुत्र को निकला।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों को स्थानीय अस्पताल लाई। चिकित्सकों ने बाईक चालक की घटनास्थल पर ही मरने की पुष्टि कर दी। वहीं महिला और बच्चा की स्थिति काफ़ी गंभीर देखकर बेतिया सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया है। उधर बस चालक और up चालक बस छोड़कर फरार हो गए, जबकि दुसरा लव कुश बस गाड़ी लेकर भाग गया।
मृतक की पहचान देवराज के तेलपुर गांव के जनवितरण प्रणाली के डीलर रहे स्व हरिशंकर श्रीवास्तव के पुत्र राजू श्रीवास्तव 40 वर्ष के रूप में हुई है। घायलों में उनकी पत्नी आरती देवी उर्फ रीता देवी और पुत्र 6 वर्षीय अभिराज कुमार के रुप में हुई है। विदित हो कि राजू श्रीवास्तव अपने पुत्र का ईलाज मोतिहारी से कराकर पत्नी के साथ वापस घर लौट रहे थे, जहां पराउटोला में बस के चपेट में आने से मौत हो