बिहार : लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

Local news पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर बिहार में दो दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने आदेश जारी किया है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मगेशकर के निधन पर 6 फरवरी से 7 फरवरी 2022 तक दो दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है। इस आलोक में बिहार सरकार ने भी 6 से 7 फरवरी तक दो दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है।

इस अवधि में राज्य के उन सभी भवनों, जिन पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वो आधा झुका रहेगा। इस बीच राजकीय समारोह या सरकारी मनोरंजन के कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। बता दें कि भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में रविवार को अंतिम सांस ली।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पिछले 28 दिनों से वे अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थीं। लता मंगेशकर की आठ जनवरी को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

यह भी पढ़ें…