बेतिया, बिफोर प्रिंट। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत चनपटिया प्रखण्ड में गंभीर मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और रास्ते में तत्काल चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया को दो बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मिला है।
इसकी जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि अस्पताल को दो आधुनिक एंबुलेंस मिलने से क्षेत्र के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन सहित प्रशिक्षित आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियनों की एक टीम भी शामिल रहेगी, जो रोगी को ले जाते समय उत्पन्न होने वाले आपातकालीन मामलों को संभालने में कुशल और सक्षम होंगे।
उन्होंने बताया कि नए एंबुलेंस का लाभ लेने के लिए लोग टोल फ्री नंबर 102 पर कॉल कर सकते हैं। सीएचसी को नए एंबुलेंस मिलने पर चनपटिया के हीरालाल सिंह, सुजीत साह, नेहाल अहमद, डॉ. वतन केशरी, अशोक ओझा, चंद्रमोहन प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, रिजवान अंसारी लोगों ने सरकार को बधाई दिया और उनकी सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी की।