उदयपुर जघन्य हत्याकांड : भीम कस्बे में पुलिसकर्मी के गले पर मारी तलवार, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

News trending उदयपुर ट्रेंडिंग बिहार राजस्थान

जयपुर, स्टेट डेस्क। उदयपुर जघन्य हत्याकांड के बाद फैला आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही राजस्थान सरकार ने पूरे सूबे में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ ही उदयपुर में धारा 144 लगा दी हो फिर भी छिटपुट हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। राजसमंद जिले के भीम कस्बे में भीड़ में से एक युवक ने पुलिसकर्मी को तलवार से हमला कर घायल कर दिया।

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में राजसमंद जिला बंद के दौरान भीम में भी विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा था, तभी यह घटना हुई। माहौल बिगड़ने पर पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

आपको बता दें भीम वहीं जगह है जहां से उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा था। सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान एकत्र भीड़ में कुछ युवक माहौल बिगाड़ने लगे। पुलिस ने रोका तो भीड़ में से एक युवक ने कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी के गर्दन पर तलवार से वार कर दिया। इस हमले के बाद मौके पर तनाव का माहौल हो गया।

मजबूर होकर पुलिस को भी आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इधर, कॉन्स्टेबल को प्राथमिक उपचार के बाद पहले ब्यावर फिर अजमेर रेफर कर दिया गया है। तलवार से हमला करने वाले युवक के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है।

सूचना पाकर राजसमन्द के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी व एडीएम रामचरण शर्मा है मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की। इस मुद्दे को लेकर राजसमंद में भी बाजार बंद रहे।