बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चम्पारण ज़िला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल के लौरिया प्रखंड क्षेत्र के परसा मठिया चौक के समीप शुक्रवार पूर्वाह्न दस बजे नई बस्ती के पास से खेत जोतकर बिजबनिया स्थित घर जा रहे बैलगाड़ी को ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे एक बैल घटना स्थल में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा बैल पचास मीटर की दूरी पर गढ़े में जाकर गिरा। इस दुर्घटना में बैलगाड़ी (गाड़ीवान) चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी बैलगाड़ी चालक सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के बिजबनिया गांव निवासी स्वर्गीय बबन यादव के 50 वर्षीय पुत्र महेंद्र यादव बताया गया है।
बताया जा रहा है कि महेंद्र यादव मठिया पंचायत स्थित नया बस्ती में किसी किसान का खेत जोताई कर अपने घर बिजबनिया लौट रहा था। बेतिया के तरफ से रामनगर जा रहा लोहे का एंगल लदा हुआ अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे एक बैल,टायर सहित बैलगाड़ी चालक गढ़े में सड़क के किनारे जा गिरा। घटना स्थल पर लौरिया पुलिस पहुंचकर बैलगाड़ी चालक(गाड़ीवान) को लौरिया रेफरल अस्पताल भेजवाया। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बैलगाड़ी चालक महेंद्र यादव की स्थिति नाजुक देखते हुए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया।
वही बैलगाड़ी चालक के परिजनों ने आगजनी कर लगभग आधा घण्टा एनएच 727 बेतिया लौरिया मुख्य मार्ग को जाम रखा। ट्रक चालक सह मालिक की पहचान पटना जिला के धनेरुआ थाना क्षेत्र के किस्तीपुर गांव निवासी बृजनंदन सिंह के पुत्र सुभाष कुमार के रूप में हुई है। वही राहगीरों ने ट्रक चालक को खदेड़ कर पुलिस के हवाले किया। इस बावत लौरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की ट्रक को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर करवाई की जाएगी।