बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, बेतिया द्वारा मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तीकरण योजना “सम्बल” के तहत दिव्यांगजनों के बीच उनके लिए उपयोगी सहायक उपकरण जैसे- तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र, वैशाखी, छड़ी आदि वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन, बेतिया में किया गया। सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग अभय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में 106 दिव्यांगजनों की सूची में कुल 72 लाभुक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
सभी को आवश्यक और उपयोगी विभिन्न सहायक उपकरण उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि सहायक उपकरणों में से तिपहिया साइकिल 66, व्हील चेयर 4, श्रवण यन्त्र 2, वैशाखी 24 एव 16 छड़ी का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम कुल 12 नये आवेदन भी प्राप्त किये गए. सहायक निदेशक ने बताया कि सूची के अनुसार, जो दिव्यांगजन आज के वितरण कार्यक्रम में नहीं पहुँच पाए है, उन्हें पुनः मोबाइल द्वारा सूचित कर उनके उपकरणों को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुनः जिला के 106 दिव्यांगजनों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्हें जल्द ही सहायक उपकरण मुहैया करा दिया जाएगा।