स्टेट डेस्क/पटना। देश का आम बजट मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया। इस दौरान वित्तमंत्री ने तमाम तरह के ऐलान किए। अब बजट पर सियासी दलों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। एनडीए में शामिल जेडीयू ने इस बजट को लेकर निराशा जाहिर की है।
जनता दल यूनाइटेड के संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बजट को निराशाजनक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘केन्द्रीय बजट विकसित राज्यों के लिए ऐतिहासिक, परन्तु बिहार के लिए निराशाजनक है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को अनसुना कर हमसभी बिहारवासियों को निराश किया है।’
दरअसल जेडीयू समेत तमाम विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह लगातार बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चला रहे हैं, लेकिन केंद्र की तरफ से इस पर अब तक कोई खुलकर प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि शायद बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर कुछ ऐलान किया जाए। हालांकि बीजेपी पहले से कह रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की जरूरत नहीं है। केंद्र ने बिहार को वैसे भी अधिक पैकेज दिया है, जिसके जरिए राज्य में लगातार विकास के काम हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें…