उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी सलाह- ‘बिहार ही नहीं, पूरे देश की नजर हमारे ऊपर’

ट्रेंडिंग पटना बिहार

पटना, बीपी प्रतिनिधि। जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर बिहार के नये मंत्रियों को बधाई दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश के लोगों की नजर हमारे ऊपर है। उनका मकसद नेताओं से जिम्मादारी भरा बर्ताव करने को लेकर देखा जा रहा है। साथ ही इस 2024 के लोकसभा चुनाव की नसीहत भी माना जा रहा है।

मंगलवार को बिहार में महागठबंधन सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो गया। इसमें 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। जिन्हें महागठबंधन के तमाम नेता बधाई दे रहे हैं। वहीं, जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश के लोगों की नजर है हमारे ऊपर। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि ‘साथ ही बिहार में पूर्ण अमन-चैन को बनाए रखते हुए विकास को नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे।’

उपेंद्र कुशवाहा का यह ट्वीट कई बातों के तरफ इशारा कर रहा है। एक मतलब तो यह निकाला जा रहा है कि राजद के साथ भी नीतीश कुमार की सुशासन वाली सरकार की यह इमेज पहले जैसे ही बनी रहे। इसको लेकर उन्होंने ये ट्वीट किया है। इसके साथ ही इसका दूसरा मतलब ये भी समझा जा रहा है कि नीतीश कुमार को 2024 के लिए तैयार रहने को कहा जा रहा है। इसलिए बिहार का विकास अब और भी महत्वपूर्ण हो जा जाता है। इस पर पूरे देश की नजर रहेगी।