बिहार विधानसभा में आज भी हंगामा, फिर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा सदन को

News Politics ट्रेंडिंग पटना बिहार

पटना, बीपी प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्षी सदस्यों का जोरदार हंगामा किया। 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नोत्तरकाल से शुरू हुई तो विपक्षी दलों ने के दौरान जमकर हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा लगातार सदस्यों से अपनी जगह पर बैठने की अपील करते रहे। जब किसी ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्हें फिर दो बजे तक के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा।

वे लगातार चेतावनी देते रहे कि कार्यवाही को बाधित करने वाले विधायकों को सदन से बाहर कर दिया जाएगा लेकिन विपक्षी सदस्य अग्निपथ स्कीम के खिलाफ लगातार हंगामा करते रहे। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बार बार आग्रह पर भी विपक्ष लगातार वेल में खड़ा होकर हंगामा करता रहा।

विपक्ष अग्निपथ योजना को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव स्वीकार किए जाने और उस पर सदन में बहस की मांग पर अड़ा है। कुछ सदस्यों ने तो आसन पर ही टिप्पणी कर दी। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनके खिलाफ कार्रवाई की भी धमकी दी। विपक्ष का आरोप है कि कि केंद्र सरकार छात्रों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है और इस योजना के माध्यम से देश को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। इस पर सदन में चर्चा होनी ही चाहिए।