वैशाली : आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी

Local news बिहार वैशाली

वैशाली/बीपी प्रतिनिधि। बिहार के वैशाली जिले में महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतपुर गांव में गुस्साए लोगों ने पुलिस के ऊपर जमकर पथराव कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए जबकि लोगों ने पुलिस वाहन को भी पूरी तरह छतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना के बाद पंहुची महुआ एसडीओपी एवं जिला से बुलाये गए अतिरिक्त पुलिस फोर्स ने मामला शांत कराया।

घटना महुआ थाना क्षेत्र के सिंघारा दक्षिणी पंचायत के भरतपुर गांव की है। दअरसल भरतपुर गांव के रामप्रीत सहनी के 18 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार ने प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या कर ली। उसका प्रेम प्रसंग गांव की ही एक लड़की के साथ चल रहा था। युवक के आत्महत्या करने के बाद उसके परिजनों ने प्रेमिका के घर पर हमला बोल दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पंहुची महुआ थाने की पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

फलस्वरूप छह से ज्यादा पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से चोट लगी। सभी जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज महुआ के अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने मौके से पुलिस को खदेड़ दिया था। बाद में बड़ी संख्या में आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। फ़िलहाल पुलिस वहां कैंप कर रही है। इस विषय में महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि पुलिस मौके पर कैंप कर रही है, हालात अब सामान्य हैं।

उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या के बाद उत्पन्न हुए विवाद को शांत कराने पुलिस पहुंची थी। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिस कर्मियों को चोट आई है और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस मामले में गंभीरतापूर्वक आगे की कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें…