Bihar : वैशाली में दर्दनाक हादसा, वेल्डिंग के दौरान पेट्रोल टैंकर फटा, तीन लोगों की मौत

वैशाली

Vaishali, Beforeprint : बिहार में इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। वैशाली जिले में पेट्रोल टैंकर फटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। हादसा वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फपुर NH 22 पह हुआ। यहां करमाला चौक गोढ़ीया के निकट वेल्डिंग के दौरान ही पेट्रोल टैंकर ब्लास्ट कर गया। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। अचानक हुए इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी आशंका है। हादसे में जो लोग मारे गए उसमें टैंकर का ड्राइवर, खलासी और वेल्डिंग कर रहा मैकेनिक शामिल है। टैंकर हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। वैशाली में ड्राइवर टैंकर की वेल्डिंग कराने के लिए रुका था। तभी यह हादसा हो गया। धमाका इतना तेज था कि टैंकर का पिछला हिस्सा उछलकर 20 फीट दूर गिरा।