Vaishali : राघोपुर में तेजस्वी के विरोध पर प्रशांत किशोर का तंज, कहा – इतनी सुरक्षा के बाद भी हो रहा विरोध

वैशाली

पथ निर्माण मंत्री के क्षेत्र में 30 साल से सड़क नहीं

DESK : जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड में एक आमसभा के दौरान तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता जिसे बटन दबाकर नेता बना रही है, वह उनसे पूछने नहीं आ रहा है कि आप किस दुर्दशा में रह रहे हैं। गलती से नेता आ भी गया, तो इतनी सुरक्षा और बड़े स्टेज पर बैठेगा कि जनता से उसकी भेंट ही नहीं हो पाती है।

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए प्रशांत ने कहा राघोपुर में तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे कल एक आदमी लेट गया। तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में 30 साल से एक गांव में सड़क ही नहीं बनी है, जबकि वह खुद ही पथ निर्माण मंत्री हैं और उनके अपने क्षेत्र की यह दशा है।

यह भी पढ़े :-