Ravi Singh : आजमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य डोमन पासवान की महिला द्वारा जमकर पिटाई की गई. वार्ड सदस्य के ऊपर विधवा महिला से विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर रिश्वत लेने का आरोप है. वार्ड सदस्य साइकिल पर सवार होकर अपने गांव से निकला तो सड़क पर पीड़ित विधवा महिला से सामना हुआ. घूस की रकम लेने के बावजूद महिला को पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया. इससे आहत होकर महिला ने बीच सड़क पर ही वार्ड सदस्य को रास्ते में रोककर पिटाई की. वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा. अब जमकर वायरल हो रहा है.
पिटाई के बाद मोटरसाइकिल से जा रहे लोग भी दौड़ कर पहुंचे. वार्ड सदस्य को पकड़ा और ताबड़तोड़ थप्पड़ मार कर बीच सड़क पर ही कूट दिया. वार्ड सदस्य की पिटाई होते देख गांव के बुजुर्ग लोग दौड़ते हुए बीच बचाव के लिए पहुंचे. इसके बाद महिला ने अपनी पूरी समस्या लोगों के बीच रखी. वार्ड सदस्य के ऊपर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया. इस दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया. वायरल वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा. पीड़ित विधवा महिला का नाम बेबी देवी है. वह आजमपुर पंचायत की रहने वाली है.
महिला ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से वार्ड सदस्य द्वारा हमसे कभी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तो कभी विधवा पेंशन का फॉर्म भरने के लिए तो कभी अन्य फॉर्म भरने के नाम पर पैसे लिए जा रहे. पैसा लेने के बाद भी इतने दिन बीत गए. मुझे विधवा पेंशन मिला नहीं है इसीलिए गांव के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. हालांकि वार्ड सदस्य की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला अभी किसी बड़े अधिकारी या पुलिस थाना में नहीं है. फिलहाल इसकी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.