वैशाली : सात 7 निश्चय योजना में बेरोजगार युवाओं को नहीं मिली एक हजार की सहायता राशि : प्रशांत किशोर

वैशाली

वैशाली/ राजन द्विवेदी। जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के पातेपुर में प्रशांत किशोर ने कहा कि 7 निश्चय योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपए सहायता राशि देने की बात कही गई थी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह योजना इसलिए बनाई गई थी ताकि किसी भी बिहार के बेरोजगार युवा जो 18 से 35 साल के हैं, उन्हें अगर 1 हजार रुपए की सहायता राशि मिले तो उन्हें मजबूरी में रोजगार करने बाहर न जाना पड़े।

बिहार में यह योजना की शुरुआत हुई ही नहीं। मैं जब से पैदल चल रहा हूं मुझे एक भी लाभार्थी नहीं मिला। दूसरी, जो बड़ी योजना थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना। बिहार में जब यह योजना बनाई जा रही थी तब ऐसा अनुमान लगाया गया था कि 12 वीं पास छात्र को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दी जाएगी ताकि उनकी पढ़ाई अच्छी हो और रोजगार मिलने में दिक्कत न हो, पर इसपर भी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।