मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। आज जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में महात्मा गांधी के प्रथम आगमन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। उक्त अवसर पर 2 अक्टूबर को स्कूली बच्चों के बीच महात्मा गांधी के जीवनवृत्त पर आधारित निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इस हेतु स्टूडेंट्स का आवेदन 25 सितंबर तक लिया जाएगा।
गांधीजी के आदर्श एवं विचारों पर आधारित संदेश का वाचन जिले के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।गांधी जी का पटना से मुजफ्फरपुर आना और फिर बग्घी पर बैठकर गंतव्य तक जाना, इसका रोल प्ले भी किया जाएगा। इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता अशोक भारती को नोडल बनाया है। अन्य कार्यक्रमों के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएगा।
अशोक भारती ने बताया कि गांधीजी के प्रथम मुजफ्फरपुर आगमन को लेकर 2 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। मालूम हो कि पहली बार महात्मा गांधी का मुजफ्फरपुर आगमन अप्रैल 1917 में बहुत चर्चित चंपारण यात्रा के क्रम में हुआ। मुजफ्फरपुर स्टेशन पर आचार्य कृपलानी ने छात्रों को लेकर गाजे- बाजे के साथ मुजफ्फरपुर स्टेशन पर गांधी जी का स्वागत किया था।
स्टेशन से बग्घी के माध्यम से एलएस कॉलेज और उसके बाद ख्याति प्राप्त अधिवक्ता गया बाबू के यहां गए थे। आज के बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी विवेक कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह, डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।