भोजपुर में जबरन दीवार फांद कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का वीडियो हुआ वायरल

बिहार

स्टेट डेस्क/पटना : भोजपुर में एक मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर समय से न पहुंचने पर जबरन दीवार फांद कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो पिरो के प्लस टू उच्च विद्यालय का बताया जा रहा है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जहां शनिवार को पहली पाली में आये परीक्षार्थी तय समय 9:20 की जगह 5 मिनट लेट पहुंचे और जब प्रवेश नही मिला तो पहले अभ्यर्थियों और उनके साथ मौजूद अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और फिर जब बात नही बनी तो स्कूल की बाउंड्री फांद कर परीक्षा केंद्र में घुस गए। तकरीबन 100 से 150 की संख्या में परीक्षार्थियों के इस हुजूम को देख केंद्र पर तैनात मैजिस्ट्रेट ने भी गेट खोलना ही मुनासिब समझा।

जिसके बाद शोर करते हुए सभी परीक्षार्थी अंदर प्रवेश कर गए.हालांकि इस आपाधापी में कई परीक्षार्थियों को चोट भी पहुंची। पिरो स्थित इस मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर शनिवार को हुए परीक्षार्थियों के इस बवाल का वीडियो इलाके में जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े..