बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : गोदावरी देवी रामचन्द्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार में रविवार पूर्वाह्न वाटिका खंड के अभिभावकों की एक गोष्ठी हर्षपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षानीति के अनुसार वाटिका शिक्षण में आचार्य, विद्यालय प्रबंधन, भैया/बहन एवं अभिभावकगण का परस्पर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस विषय पर चर्चा हुई।
ध्यातव्य हो कि विद्या भारती( उ.पू.क्षेत्र )ने बेतिया जिला में बेतिया स्थित स.शि.मं. बरवतसेना तथा गो.दे.रा.प्र. सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार, नरकटियागंज को इस वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षानीति के अनुसार शिक्षण के लिए चयनित किया है।
विद्यालय प्रबंधन कटिबद्ध हैं कि वह विद्या भारती के विश्वास पर शत् प्रतिशत खरा उतरें। सभी अभिभावकगण की उपस्थिति अच्छी रही। धन्यवाद ज्ञापन एवं शान्ति मंत्र के साथ बैठक समाप्त हुई।
यह भी पढ़े..