मुजफ्फरपुर/ ब्रह्मानन्द ठाकुर। डॉ अमित किशोर की नई पुस्तक “ज्ञान संगठन, सूचना प्रसंस्करण एवं पुनर्प्राप्ति” का लोकार्पण आज वर्चुअल माध्यम से किया गया। पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात लेखक एवं शिक्षक डॉ एस पी सूद एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष गुप्ता थे।
वर्चुअल पुस्तक लोकार्पण का आयोजन एकेबी पब्लिकेशन की जयपुर शाखा द्वारा किया गया एवं यह पुस्तक राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड सेकंड एवं थर्ड की नवीन पाठ्यक्रमानुसार लिखी गई है। पुस्तकालय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे खासकर राजस्थान रेडियम ग्रेड सेकंड एंड थर्ड की तैयारी कर रहे छात्रों द्वारा अमित किशोर की इस पुस्तक का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इस पुस्तक की प्रस्तावना डॉ एस पी सूद ने लिखी है और कार्यक्रम के दौरान डॉ सूद ने उम्मीद जताई कि यह पुस्तक पुस्तकालय विज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
जयपुर विश्वविद्यालय के डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि यह पुस्तक पुस्तकालय विज्ञान की दो सबसे कठिन इकाइयों को काफी सरल भाषा में लिखा गया है जो निश्चित रूप से ही छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। लेखक की पिछली कई पुस्तकें अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर पुस्तकालय विज्ञान कैटेगरी में बेस्ट सेलिंग बुक रही है और लेखक ने यह उम्मीद जताया कि नवीन पुस्तक को भी पाठकों का उसी तरह प्यार मिलेगा। पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन सैनिक स्कूल तिलैया के पुस्तकालय अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने किया एवं कार्यक्रम के संयोजक एकेबी पब्लिकेशन के मैनेजर अंकेश अग्रवाल थे।
यह भी पढ़े…