विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल का एक दिवसीय धरना संपन्न

बिहार बेतिया

बेतिया, बीपी प्रतिनिधि। गौहत्या की वृद्धि के विरोध मे विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के स्वयंसेवकों ने पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित कालीबाग स्थित बजरंगबली के मंदिर के सामने कालीबाग ओपी के पास एकदिवसीय थरना दिया। सर्व प्रथम दर्जनों बजरंगियों ने मां काली धाम में पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात गोलबंद होकर कालीबाग ओपी के सामने मंदिर के आगे धरना के पूर्व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। तत्पश्चात गौ हत्या के विरोध स्वरुप धरना प्रारंभ हुआ।

जिसमें जिला मंत्री रमन गुप्ता, जिला अध्यक्ष नीरज सोनी, विभाग मंत्री विनय कुमार, सुनील जायसवाल, सोनू कुमार, सुजीत सोनी, अरविंद गुप्ता, आयुष वर्णवाल, अतुल कुमार, दीपू शर्मा, प्रशांत ठाकुर, रवि गोस्वामी, सुधांशु श्रीवास्तव, धरमजीत कुशवाहा, अनुपम कुमार, अभिषेक कुमार, सचिन सिंह कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। जिला मंत्री रमन गुप्ता ने बताया कि गौ हत्या एवं बूचड़खाना की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि कहीं ना कहीं प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है। पहले प्रशासन की सक्रियता से कुछ सीमित स्थानों पर घृणित कार्य को चोरी-छिपे अंज़ाम दिया जाता रहा।

लेकिन कार्रवाई नहीं करने एवं खानापूरी कर इस विषय से पल्ला झाड लेने के कारण कत्लखाना की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। कई जगह तो यह मुख्य सड़कों पर ही गौ मांस बेचने लगे है। कालीबाग, मिस्कारटोली, गडवानटोली, छावनी मुहल्ला में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में गाय काटी जाती है। एक तरह से यह क्षेत्र बूचड़खाना और गौ तस्करी का अड्डा बनते जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बेतिया शहर से अन्य जगहों पर भी गाय बछड़े बैल तस्करी कर ले जाए जाते हैं। इन सभी विषय पर प्रशासन को अविलंब ध्यान देना होगा और तत्परता दिखाते हुए नकेल भी कसने की आवश्यकता है। प्रशासनिक उदासीनता को लेकर विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सांकेतिक धरना पर बैठे हैं। अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।