मोतिहारी/राजन द्विवेदी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से मुलाकात की। इस भेंट वार्ता में विश्वविद्यालय को प्रदेश सरकार से मिलने वाले शेष भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया, विश्वविद्यालय में पर्याप्त खेल सुविधाएं स्थापित करने जैसे महत्वपूर्ण विकासात्मक एजेंडे पर चर्चा की गई।
बताया कि जिला प्रशासन की ओर से चाणक्य परिसर में एक विजिटिंग टीम ने दौरा किया। जिलाधिकारी ने कुलपति को आश्वासन दिया कि दौरा करने वाली टीम परिसर में बुनियादी ढांचागत आवश्यकताओं को चिन्हित एवं पूरा करने में मदद करेगी। कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने विश्वविद्यालय पर विशेष ध्यान देने और निरंतर समर्थन के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें…