Patna, Beforeprint : 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आम जनता से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज कहा है कि लोकतंत्र में हर चुनाव एक महापर्व की तरह होता है, जिसका परिणाम क्षेत्र और वहां के निवासियों के भविष्य का निर्धारण करता है और मतदान से ही राष्ट्र का निर्माण होता है. गोपालगंज और मोकामा में कल उपचुनाव के तौर पर इस महापर्व का आयोजन होना है.
मोकामा और गोपालगंज के सभी निवासियों से मेरा आग्रह है कि कल के उपचुनाव में रिकॉर्ड संख्या में आगे बढ़ कर मतदान करें. एक नागरिक के तौर पर यह सभी का कर्तव्य भी है और दायित्व भी.
लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में एक एक वोट का अपना महत्व होता है. इसलिए सभी मोकामा और गोपालगंज के नागरिकों से मेरी अपील है कि कल सुबह उठ कर सबसे पहले अपने परिजनों और पड़ोसियों के साथ मतदान करें और बाद में अन्य काम में लगें. याद रहे कि ‘पहले मतदान-बाद में अन्य काम’.