वीपीएस कम्प्यूटर स्थापना दिवस को मनाएगी उपहार दिवस, देगी बड़ी छूट

Local news बिहार बेगूसराय

बेगूसराय/विनोद कर्ण। वीपीएस कम्प्यूटर अपने 28वें स्थापना दिवस पर कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर समारोह की तिथि में फेरबदल किया है। लेकिन स्थापना दिवस 10 फरवरी को उपहार दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। यानी 10 फरवरी को जो छात्र-छात्रा नामांकन लेंगे, उन्हें विशेष छूट दी जाएगी। ध्यान देने की बात यह है कि छूट सिर्फ एक दिन के लिए ही है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

गौरतलब तलब हो कि बेगूसराय में कंप्यूटर शिक्षा की बुनियाद रखने वाले वीपीएस संस्थान का इतिहास गौरवशाली रहा है। यहां से अबतक 35 हजार से अधिक छात्र – छात्राएं कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं और 90 फीसदी छात्र- छात्राएं नौकरी लेकर स्वरोजगार पाने का लाभ ले चुके हैं। संस्थान के निदेशक वीएन ठाकुर ने बताया कि, वीपीएस कम्प्यूटर अपने स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बेगूसराय के सभी छात्र-छात्राओं के हित में डिप्लोमा कोर्सेज में छात्रवृति देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि नामांकन में छूट का लाभ वीपीएस संस्थान के तीनों सेंटर जिला परिषद मार्केट, रिफाइनरी कल्याण केंद्र व जिला कंप्यूटर केंद्र में उठा सकते हैं। स्थापना दिवस कार्यक्रम को स्थगित करते हुए उन्होंने बताया कि इस समय में स्थापना दिवस आयोजित करना छात्रहित में नहीं है, किन्तु हम अपने छात्र-छात्राओं को छात्रवृति देकर अवश्य लाभान्वित करेंगे। छात्र – छात्राएं 10 फरवरी 2022 को नामांकन लेकर 9800 फी वाला एडीसीए कोर्स मात्र 5500 रुपये में तथा 5200/- वाला डीसीए कोर्स मात्र 3700 रुपये में लाभ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें…