मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। विधानपरिषद चुनाव के लिए राजद प्रत्याशी शंभू सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद विधानसभा मे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की एमआइटी ग्राउंड की सभा मे कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। मौच पर सवर्ण समाज के कई प्रतिनाधि उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति से उत्साहित नता प्रतिपक्ष ने कहा मैं तो आपकी तरफ अपना हाथ बढा दिया है, अब आप भी हमारे साथ अपना कदम बढाएं।
सभामंच पर मुसहरी प्रखंड के पूर्व जिलापार्षद मुक्तेश्वर सिंंह मुकेश, वर्तमान जिलापार्षद प्रियदर्शनी शाही उर्फ मुन्नू शाही, मणिका पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख कटरा, राआमबाबू सिंह, सहबाजपुर पैक्स अध्यक्ष यनीष वसंत शाही के अलावे दर्शक दीर्घा मे डाक्टर हरेन्द्र कुमार समेत भूमिहार समाज के लोगों उपस्थित थे।

इन लोगो ने विधानपरिषद चुनाव मे भूमिहार समाज से शंभू सिंह को उम्मीदवार बनाने के राजद के फेसले को दूरगामी प्रभाव वाला बताते हुए तेजस्वी यादव को बधाई दी और उन्हे माला पहना कर स्वागत किया। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन मे सवर्ण समाज से समर्थन की मांग करते हुए कहा कि उन्होने तो अपना हाथ ( शंभू सिंह को विधानपरिषद सीट से उम्मीदवार बन कर ) आगे बढा देख या है, अब आप भी दो कदम आगे बढ कर हमारा साथ दें। आपकी एकजुटता ही आपको मान सम्मान दिलाएगी।
यह भी पढ़ें…