पश्चिम चम्पारण : डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने केनरा बैंक से तांगा स्टैंड तक नाला सफाई का लिया जायजा

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। आसन्न बरसात के दृष्टिगत नगर निगम, बेतिया युद्धस्तर पर बड़े-छोटे नालों की समुचित उड़ाही करते हुए, नालों से अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम, बेतिया का प्रयास है कि बरसात के मौसम में शहर की जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ रहे, जिससे शहरवासियों को जलजमाव जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने केनरा बैंक से तांगा स्टैंड तक की नाला सफाई का अवलोकन किया। उन्होनन नगर निगम आयुक्त बेतिया को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि समुचित जल निकासी को बरसात पूर्व की जा रही तैयारी प्रशंसनीय है। नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाला उड़ाही एवं नालों से अतिक्रमण हटाने का कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए, जिससे नालों का मार्ग अवरूद्ध नहीं हो और सुगमतापूर्वक जल निकासी हो सके।

नगर निगम आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि कुछ लोग सफाई किये गये नालों में अधिक मात्रा में कूड़ा-कचरा डाल रहें है। जिससे जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो सकती है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई और जुर्माना भी सुनिश्चित करें।

लोगों को सड़क अथवा नाला में कूड़ा-कचरा नहीं डालने के लिए प्रेरित भी करें। नियमित माईकिंग कराने का निदेश भी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम, बेतिया लक्ष्मण प्रसाद व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…