West Champaran : पूजा कर लौट रही महिला के गले से उच्चको ने उड़ाया मंगलसूत्र

बगहा बिहार

महिला के पति ने कहा कि पुलिस से नहीं की शिकायत, शिकायत करने पर पुलिस करती है उल्टे सीधे सवाल

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत बगहा नगर के पटखौली थाना क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास मंदिर से लौटने के क्रम में एक महिला के गले से सोने की मंगलसूत्र दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट लिया। उपर्युक्त घटना मंगलवार के शाम 5 बजे की है। झपटने वालों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दो बदमाश बाइक से आते हैं। महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर चले जाते हैं। वीडियो में महिला के साथ जा रहे उसके बेटे दोनों बदमाशों का पीछा करते दिख रहा है, लेकिन बाइक सवार तेजी से भाग निकलते हैं। हालांकि महिला या उसके परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दिया है।

महिला के पति धर्मेंद्र राव ने बताया कि पत्नी तीज व्रत पर मंदिर से पूजा करके लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दिये है, क्योंकि इससे पहले दुकान में एक बार चोरी हुई। जिसकी सूचना देने पर पुलिस वालों ने काफी परेशान किया। उल्टे सीधे सवाल पूछे गए, सब कुछ होने के बाद भी चोरी का उद्भेदन नहीं हुआ। इसी कारण से इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी।

सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि दो बाइक सवार बदमाश कुछ दूर से महिला का पीछा करते हुए आते हैं। गली से जैसे ही महिला नेशनल हाईवे के पास पहुंचती है। बाइक चला रहा बदमाश महिला के पास पहुंच बाइक को थोड़ा धीरा करता है, तभी पीछे बैठा बाइक सवार महिला के गले से गहने झपट लेता है।

यह सब कुछ तीन से चार सेकंड के अंदर हो जाता है। हालांकि इस दौरान दोनों बदमाश हेलमेट लगाए रहते हैं। जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी है। इस मामले में पटखौली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रामलखन सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।