Bettiah : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत कालीबाग ओपी क्षेत्र के हनुमंत नगर पानी टंकी के पास झाड़ी में छिपा अज्ञात व्यक्ति का शव 03 सितंबर 2022 को प्राप्त हुआ। जिसकी पहचान बेतिया मुफ्फसिल थाना काण्ड सं0-757/22, दिनांक -02.09.22, धारा -363 भादवि के वादी एवं परिजनों ने मुन्ना चौरसिया पिता सीताराम चौरसिया हरिवाटिका पोखरा थाना मुफ्फसिल जिला प. चम्पारण, शव के हाथ की कलाई घड़ी पैर की अंगुली तथा पहने हुए कपड़े से किया। मृतक की हत्या करने एवं लाश को झाड़ी में छुपाने के पश्चात उसकी मारुति स्वीफ्ट डिजायर कार रजि ० नं ० – बीआर 01 – सीजी 3952 लेकर हत्यारे फरार हो गये। अनुसंधान के दौरान हत्या करने वाले हत्यारे की पहचान अनुसंधान के क्रम में हो गई।
काण्ड में हत्या के उपरांत चोरी की मारुति स्वीफ्ट कार को मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गोपालगंज जिला से बरामद किया है। उपर्युक्त मुन्ना चौरसिया हत्या काण्ड को चार (04) युवक मिलकर अंज़ाम दिया। जिनमें से एक विधि-विरुद्ध किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से स्वीफ्ट कार बरामद किया गया है, उसकी गिरफ्तारी भी की गई है। स्वीफ्ट कार अवैध शराब कारोबार के लिए वाहन खरीदने की बात स्वीकार किया है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया, उनमें गुफरान अली पिता इसरारुल हक मीर अलीपुर थाना थावे जिला गोपालगंज, एक विधि विरुद्ध किशोर शामिल हैं।
पुलिस ने गुफरान का आपराधिक इतिहास खंगाला तो पाया कि गिरफ्तार गुफरान अली एक शराब कारोबारी है, जो गोपालगंज जिला के थावे, बरौली, नगर, कुचायकोट थाना से शराब के केस में जेल जा चुका है। बेतिया पुलिस की छापामारी दल में पुनि उग्रनाथ झा थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना बेतिया, पुअनि राजीव कुमार रजक प्रभारी तकनिकी शाखा बेतिया, पुअनि दुष्यंत कुमार तकनिकी शाखा बेतिया, परि पु अ नि अनुपम कुमार राय मुफ्फसिल थाना, परि पुअनि राजीव कुमार शर्मा मुफ्फसिल थाना, सिपाही बब्लू कुमार, कमलेश कुमार तकनिकी शाखा बेतिया, सिपाही/948 पिन्टू कुमार मुफ्फसिल थाना बेतिया सिपाही/873 सुनिल कुमार मुफ्फसिल थाना बेतिया शामिल रहे। उपर्युक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक पश्चिम चम्पारण बेतिया ने मीडिया को दी।