West Champaran : जाति आधारित गणना का चार्ज गणना ब्लॉक एवं उप गणना ब्लॉक निर्धारण कर शीघ्र प्रतिवेदन दें : कुंदन कुमार

पश्चिमी चंपारण बिहार

सभी एसडीएम स्पष्ट मंतव्य के साथ अनुमोदन कर, 20 सितंबर की शाम अनिवार्य: प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कर्त्तव्य विमुखता के कारण बीडीओ, चनपटिया से कारण पृच्छा का निदेश

Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma : पश्चिम चम्पारण जिला में जाति आधारित गणना को डीएम कुंदन कुमार ने गंभीरतापूर्वक लिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में जाति आधारित गणना-2022 में लापरवाही एवं शैथिल्यता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निदेश दिया कि जाति आधारित गणना अंतर्गत सभी कार्य निर्धारित समयानुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में जाति आधारित गणना कार्य की समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों को कुंदन कुमार ने निदेशित किया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे चार्ज पदाधिकारी, नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, सभी नगर निकाय से बिहार जाति आधारित गणना के लिए चार्ज गणना ब्लॉक एवं उप गणना ब्लॉक निर्धारण के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त करें।

इतना ही नहीं 20 सितंबर 2022 तक स्पष्ट मंतव्य व अनुमोदन के साथ कार्यकारी विभाग को शाम तक अनिवार्यतः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निदेश दिया कि बिहार जाति आधारित गणना के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन कराने का निदेश दिया। जिन चार्ज पदाधिकारियों द्वारा अबतक कोषांगों का गठन नहीं किया गया है, वे अविलंब कोषांगों का गठन करते हुए ससमय कार्यों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। जिला सामान्य शाखा ने समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी सभी चार्ज पदाधिकारी, नगर आयुक्त एवं कार्यपालक पदाधिकारी, सभी नगर निकाय से जातियों के संबंध में प्रमाण पत्र की मांगी की गयी थी।

जिसके अनुपालन में सभी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है कि सूची में अंकित जातियों में से उनके क्षेत्र के किसी जाति का नाम छूटा नहीं है। इससे संबंधित वांछित प्रमाण पत्र सामान्य प्रशासन विभाग, पटना को भेज दिया गया है। डीएम ने समीक्षा के क्रम में पाया कि चार्ज पदाधिकारी चनपटिया जाति आधारित गणना के कार्यों में लापरवाही बरत रहे है। उपर्युक्त के आलोक में उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, चनपटिया से (शोकॉज) कारण पृच्छा किया है।