बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड स्थित महात्मा गांधी के प्रसिद्ध ऐतिहासिक भितिहरवा आश्रम परिक्षेत्र में एसएसबी 44 वाहिनी मुख्यालय नरकटियागंज व क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया ने संयुक्त रुप से 8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 13 जुन 2022 को गाँधी स्मारक संग्रहालय भितिहरवा में योग व स्वास्थ्य संवर्धन पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया।
उपर्युक्त कार्यक्रम में योग गुरु भागवत देव (पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त तथा केंद्रीय योग प्रचारक) ने एसएसबी व भितिहरवा गाँव के लोगों को योग अभ्यास कराया तथा योग से स्वास्थ्य संवर्धन पर व्याख्यान भी दिया। कार्यक्रम उद्देश्य योग के प्रति जागृति तथा योग के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देना है।
उपर्युक्त कार्यक्रम के क्रम गुरु भागवत देव को अनिल कुमार सिंह (द्वतीय कमान पदाधिकारी) कार्यवाहक कमांडेंट 44 वाहिनी ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) से सम्मानित किया। उपर्युक्त योग कार्यक्रम में उपस्थित हरिमेंद्र कुमार दुबे(उप कमांडेंट), प्रसेनजीत दास (सहायक कमांडेंट संचार), मुन्नी देवी (ग्राम प्रधान, मुखिया), अधीनस्थ पदाधिकारीगण व सशस्त्र सीमा बल के बलकर्मी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…