Munger, बीपी प्रतिनिधि। मुंगेर के दो दोस्त रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरसीसी (RCC) लेवल-1 एग्जाम के दौरान गुजरात के वडोदरा से पकड़े गए हैं। एक दोस्त ने अपनी जगह दूसरे को अपने अंगूठे की खाल ही निकालकर एग्जाम देने भेज दिया। बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन के दौरान जली हुई खाल के कारण एक्जामनर को शंका हुई। उसने सेनेटाइजर से हाथ धुलवाया तो ऊपर से चिपकी खाल बाहर आ गई।
फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। जिस युवक का पेपर था, उसका नाम मनीष कुमार पुत्र राम बदन शाह है। वह मुंगेर के हरपुर थाना के बेलाडीह गांव का निवासी है। जबकि उसका दोस्त राजगुरु गुप्ता गनेली गांव का निवासी है।
वडोदरा में बीते 22 अगस्त को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरसीसी (RCC) लेवल-1 की परीक्षा थी। मनीष कुमार का पेपर तीसरी शिफ्ट में शाम 5 से 6.30 बजे तक होना था। परीक्षा हॉल में जाने से पहले आधार कार्ड डेटा का बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन चल रहा था। एक कैंडिडेट की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन मशीन बार बार नहीं ले रही थी। इस पर परीक्षा निरीक्षक ने उसके बाएं अंगूठे को सैनिटाइजर से साफ कराया तो अंगूठे की खाल ही उतर गई। तब मामला खुला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजगुरु बताया है। उसने बताया कि वह दोस्त मनीष कुमार के नाम पर परीक्षा देने आया था। लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर पूजा तिवारी ने मुताबिक आरोपी ने हमें बताया कि मनीष कुमार ने 19 अगस्त को अपने बाएं अंगूठे की स्किन ब्लेड से काट कर निकाली थी। दोनों अंगूठे की स्किन एक पॉलीथीन बैग में लेकर वडोदारा आए थे। इस मामले में वडोदरा की लक्ष्मीपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
24 अगस्त को कोर्ट में पेश किया, जिस पर पुलिस ने दोनों को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को दे दिया। पुलिस की पूछताछ में खाल निकालने का असल तरीका सामने आया। आरोपियों ने बताया कि मनीष कुमार ने अपने अंगूठे को गर्म तवे पर रखा, जैसे ही अंगूठे की स्किन जल कर निकली उसने ब्लेड से उसे निकालकर दोस्त राज्यगुरु गुप्ता को उसके बाएँ अंगूठे पर चिपकाने के लिए दे दी।