स्टेट डेस्क/ पटना। बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आज सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ था। सदन में सबसे पहले अग्निपथ योजना के खिलाफ वामपंथी दलों के विधायकों ने बोलना शुरू कर दिया। आप को बता दें की मानसून सत्र में शामिल होने तेजस्वी यादव भी विधानसभा पहुंचे थे।
विधानसभा स्थगित होते ही पत्रकारों से बात चीत में महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी इस तरह के खेल में माहिर है। सभी ने कहा है कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं होती, वहां इसी तरह का खेल खेला जाता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बीजेपी इस बात को लेकर बेचैन रहती है कि किसी राज्य में उसकी सरकार के खिलाफ कोई दूसरे दलों की सरकार न खड़ी हो सके और यदि कोई सरकार खड़ी भी होती है तो बीजेपी यही प्रयास में रही है कि कैसे उनको अस्थिर किया जाए।
यह भी पढ़े.