घुस लेते हुए निगरानी टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के क्लर्क को रंगे हाथों धर दबोचा

बिहार भागलपुर

भागलपुर, बीपी प्रतिनिधि। हेमंतपूर मध्य विद्यालय बखरी के नियोजित शिक्षक दिनेश कुमार ने निगरानी विभाग में एक आवेदन दिया था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सहायक किशोर प्रसाद मिश्र वेतन अंकित करने के लिए ₹10000 मांग की और यह 10000 रुपए घूस बतौर लिया जाता है, इसी क्रम में निगरानी की टीम ने सहायक किशोर प्रसाद मिश्र को ₹10000 घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आज भागलपुर में सिविल कोर्ट न्यायालय में उन्हें प्रस्तुत किया गया अगली प्रक्रिया में उन्हें सजा के लिए जेल भेजा जाएगा यह जानकारी विजिलेंस के डीएसपी शिव कुमार साह ने दी।