Patna, Beforeprint : बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आरजेडी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों पार्टियों ने अपनी तरफ से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन मोकामा सीट को लेकर जो सबसे बड़ा सवाल है कि क्या नीतीश कुमार यहां आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
बता दे अनंत सिंह कभी जेडीयू के ही विधायक थे और नीतीश कुमार के बेहद खास हुआ करते थे, लेकिन बाद के दिनों में रिश्ते बिगड़ से गए और अनंत सिंह नीतीश कुमार से दूर हो गए. इसलिए चुनाव जीते भी तो आरजेडी के टिकट पर और उसके पहले निर्दलीय विधायक के तौर पर भी जीत हासिल की. लेकिन इस बार अनंत सिंह की बजाय उनकी पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या नीतीश कुमार अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे?
जेडीयू ने फिलहाल उपचुनाव में अपने नेताओं को नहीं उतारा है. आरजेडी के नेता स्थानीय स्तर पर लगे हुए हैं. तेजस्वी यादव से लेकर दूसरे नेताओं का भी कार्यक्रम बनना है, लेकिन नीतीश कुमार पर ही सबकी नजरें टिकी हुई है. नीलम देवी के चुनाव प्रचार वाले पोस्टर बैनर में नीतीश कुमार की तस्वीर दिख रही है. इतना ही नहीं, जिस अनंत सिंह से ललन सिंह के 36 के आंकड़े हैं उनकी तस्वीर भी नीलम देवी के पोस्टर में नजर आ रही है. लेकिन ललन सिंह से लेकर नीतीश कुमार क्या वाकई जमीन पर उतर कर नीलम देवी के लिए वोट मांगेंगे चुनाव प्रचार करेंगे?
बता दें, इस सीट पर जब से अनंत सिंह ने एंट्री ली है, तब से उन्हीं का दबदबा रहा है। 2005 में पहली बार अनंत सिंह जेडीयू की टिकट पर विधानसभा पहुंचे. उसके बाद 2010 और 2015 में फिर से चुने गए। इस बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. बीजेपी के जेडीयू से अलग होने के बाद मोकामा सीट का सियासी समीकरण बदला हुआ है. इस बार अनंत सिंह की पत्नी आरजेडी से चुनावी मैदान में हैं।