बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: युवा राजद के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में युवाओं के साथ हो रहे अत्यचार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के “अग्निवीर योजना” के विरुद्ध आक्रोश मार्च निकाला तत्पश्चात पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय में लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण तरीक़े से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया गया।
मुकेश यादव ने मार्च को संबोधित करते कहा कि ज़िला में सुबह से उग्र आंदोलन में भाजपा और आर एस एस के गुंडे शामिल हो सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाते रहे। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर हमला करने वाले वही लोग हैं, जो निंदनीय कृत्य हैं। रेणु देवी का बयान कि छात्र अनपढ़ हैं और विपक्ष मुर्ख हैं। हमला विपक्ष करा रहा हैं, यही इनके संस्कार को दर्शाता हैं।
शुक्रवार को युवा राजद पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर कार्यक्रम संपन्न किया। भारतीय सेना में भर्ती के लिए सरकार की अग्निवीर योजना अंतर्गत ठेका पर 4 वर्ष की सेना में नौकरी दी जाएगी। पूरी तरह युवा विरोधी तथा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली प्रक्रिया हैं। केंद्र सरकार के इस योजना के विरुद्ध देश के युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है, बेरोजगार युवाओं के लिए संघर्ष करना एवं बेरोजगारी हटाना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में शामिल महिला जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, नगर अध्यक्ष अमजद खान, प्रभु यादव, प्रदेश महासचिव निरज तिवारी, सूबा यादव, शहबाज आलम, रवि सर्राफ, आरसद आलम, सोनू पाठक, संजय यादव, अनिल यादव, आदित्य गुप्ता, शहाबुद्दीन, प्रिंस मिश्र, कुंदन कुमार, सुमन यादव, वैद्यनाथ यादव, वरिष्ट नेता अब्दुल बरकत, सरीक, नीलू मिश्रा के साथ सैकड़ों युवा राजद के सिपाही मौजूद रहे I