फासीवादी ताक़तों को मुकम्मल तौर पर पीछे धकेलने के संकल्प के साथ पटना में होने वाला है माले का महाधिवेशन

पटना बिहार

पार्टी के 11 वें महाधिवेशन की तैयारी को लेकर माले की राज्य कमिटी की बैठक सम्पन्न!

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Patna,State Desk: फासीवादी ताकतों को निर्णायक तौर पर पीछे धकेलने के संकल्प के साथ 15 से 20 फरवरी 2023 तक पटना में आयोजित पार्टी महाधिवेशन की तैयारी को लेकर आज पटना में पार्टी की राज्य कमिटी की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई. बैठक में पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुनाल, अमर, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, महबूब आलम सहित सभी विधायक और जिला सचिव उपस्थित थे.

बैठक को संबोधित करते हुए स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि हमारा 11 वां महाधिवेशन दिल्ली की गद्दी से फासीवादी भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्षी दलों की व्यापक एकता की मुहिम का एक बड़ा पड़ाव साबित होगा. बिहार में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर महागठबंधन की सरकार बनी है. उसने पूरे देश को एक सकारात्मक दिशा दिया है. हमारा महाधिवेशन भाजपा को राजनीतिक तौर पर निर्णायक रूप से पीछे धकेलने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

राज्य सचिव ने तमाम पार्टी सदस्यों, पार्टी समर्थकों, शुभचिंतकों और बिहार की जनता से अपील की है कि फासीवादी ताकतों को हराने के पार्टी के अभियान में अपनी पूरी एकजुटता कायम करें. अभी से ही सभी लोग महाधिवेशन की तैयारी में लग जाएं. गांव-गांव बैठकर करें, सदस्यता अभियान चलाएं, जन संगठनों की सदस्यता को भी आगे बढ़े ताकि जमीनी स्तर पर भाजपा की फासीवादी नीतियों को पीछे धकेला जा सके.

यह महाधिवेशन 15 से 20 फरवरी 2023 तक पटना में होगा. पहले दिन 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली होगी, इसमें महागठबंधन के सभी घटक भाग लेंगे. सम्मेलन में दो हजार से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे. कोष संग्रह की प्रगति व महाधिवेशन की अन्य तैयारी पर भी बातचीत हुई.

खेत और ग्रामीण मजदूर सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन 14- 15 नवंबर 2022 को हुगली, पश्चिम बंगाल में होगा. खेग्रामस ने 13 से 22 अक्टूबर 22 तक सदस्यता भर्ती का 10 दिवसीय दूसरा अभियान चलाने का फैसला लिया है.