सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना कागजों में पूर्ण दिखा दिया गया। जांच के क्रम में कई अनियमितता देखने को मिली ।नोखा प्रखंड के छतौना पंचायत में शुक्रवार को एसडीओ मनोज कुमार छतौना पंचायत के सभी बार्ड की जांच की । जांच के दौरान एक, दो वार्ड की जांच के दौरान पानी की सफ्लाई की गई जो अब बन्द है। छतौना पंचायत में कुल 10 वार्ड में जाकर के कई बिंदुओं पर जांच किया।
सभी घरों में पानी पहुंची या नहीं ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई। विशेष कर घरों में जाकर के महिलाओं से पूछा कि क्या कभी आपको पानी मिली है या नही लोगों ने बताया कि पानी नहीं मिली है। विशंभरपुर गांव में पहुंचकर के एडीओ मनोज कुमार ने स्ट्रक्चर को देखा तो कहा कि जब कभी गिर सकता है वही पाइप भी कई जगह पर जोड़ा गया था। पाइप की मरम्मत ही चल रही थी और पाइप को मरम्मत करने के लिए कर्मियों ने पाइप को निकाला था। देखने को मिल रहा था कि हर 10 फीट पर पाइप को जोड़ा गया है।
नल जल योजना की जमीनी हकीकत को देख कर के कहा कि कागजों में काम मून दिखाया गया है देखो धरातल पर हकीकत कुछ और है एसडीओ मनोज कुमार छतौना पंचायत के छतौना बिसंभरपुर, भटौली, रामनगर, घोरडीहा जाकर के स्ट्रक्चर को देखा। मनको के अनुसार पाइप भी नही लगया गया था। जांच के दौरान कई जगहों पर जमीन की खुदाई की गई थी जो नल जल योजना का पाइप लगाया गया वह कही एक फिट कही दो फिर जमीन के अंदर डाली गई पाई गई। कार्य गुणवत्ता का काफी अभाव दिखा।
एसडीओ ने लोगों को नल जल योजना की पानी मिली है या नही। जांच के दौरान घर में पाइप पहुंची है कि नहीं, जांच के दौरान काफी अनियमितताएं देखने को मिली। विशंभरपुर में पहुंचने पर ग्रामीणों से बातचीत भी की। यहां पर के नल जल के मरम्मत की जा रही थी।जिसको टुकड़े टुकड़े करके जोड़े गए थे। एसडीओ ने देखा कि पाइप को टुकड़े टुकड़े करके जोड़े गए हैंजो हर 10 फीट पर ,15 फीट पर एक पाइप जोड़ा गया है। मिट्टी की खुदाई करके देखा गया के कितने फिट पर डाली गई है।
कई जगहों पर महज 1 फीट 2 फीट पर पाइप डाली गई है। विशभरपुर में की स्थिति देखते हुए एसडीओ चकित रह गए स्ट्रक्चर तिरछा दिखाई दिया। महिलाओं से पूछा कि क्या आप को पानी मिली है महिलाओं ने कहा कि पानी आज तक नहीं मिली। वही जांच के दौरान एक दो वार्ड को छोड़कर के सभी वार्डों में नल जल योजना की मोटर भी दिखाई नहीं दी। जहां बिशंभरपुर और रामनगर में केवल स्ट्रेक्चर एव टंकी ही पाया गया।
विशंभर पुर गांव के ग्रामीण अशोक कुमार ने जल योजना की शिकायत लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व की थी। उसी की जांच क्रम में एसडीओ मनोज कुमार ने गहनता से जांच किया। पाइप कई जगह टूटी हुई मिली। ग्रामीण खेत के पटवन करते दिखे। नल जल की जांच के दौरान छतौना में नल जल को को योजना को नल से लोग खेत की पटवन भी करते दिखाई दिए। पाइप टूटी हुई थी। पंचायत में मरम्मत का भी काम चल रहा है।
मरम्मत में पाइप को देखा वहीं एसडीओ ने बिसंभरपुर में पाइप की गुणवत्ता को देखने के लिए कंपनी को भी देखा कि किस कंपनी की पाइप है। इस मौके पर बीडीओ रामजी पासवान, जे ई ज्योति कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि लोकायुक्त के पास से जांच करने के लिए आदेश मिला है जिस पर हम लोग जांच कर रहे हैं छतौना पंचायत में कार्य को पूर्ण दिखाया गया है। जबकि पंचायत के सभी जगह पर काम अधूरा छोड़ा गया है। इसकी जांच की जा रही है। इस जांच रिपोर्ट बड़े अधिकारी को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें…