बगीचे से युवक का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद, गांव के युवक पर बुला ले जाने का आरोप

बिहार

कोटवा/दीपक पाण्डेय। थाना क्षेत्र के दीपउ धांगड़ टोली के बगल में स्थित एक बगीचे से संदिग्ध स्थिति में युवक के शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक कल्याणपुर वृत निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार की पत्नी बिंदु देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि गांव के ही एक व्यक्तिअर्जुन पटेल मेरे पति संजय कुमार को टेम्पू खरीदने के लिए घर से बुलाकर ले गया।

देर रात होने पर फोन करने पर मोबाइल बंद बता रहा था। रात भर खोज की गई। सुबह में लोगों ने बताया कि शव पड़ा हुआ है। आवेदन में आशंका व्यक्त की गई है कि टेम्पो पलटने से कहीं मौत हो गयी है। शिनाख्त को छुपाने के उद्देश्य से शव को घसीट कर ले जाकर बगीचा में रख दिया गया होगा। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष एन डी सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार कल्याणपुर वृत स्थित कब्रगाह के पास टेम्पो पलट गई। इसके बाद युवक को अदिया के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टर ने तुरंत रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन को किसी ने दुर्घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिजन कोटवा के सभी निजी नर्सिंग होम के साथ मोतिहारी सदर अस्पताल की क्लिनिक के खोजते रहे। इधर आरोपी परिवार के साथ रात से ही घर बंदकर फरार हो गया। परिवार वालों ने आशंका जाहिर की दुर्घटना के बाद शव को छुपाने के उद्देश्य से बगीचा में फेंका गया है।

मृतक को दो पुत्री एवं एक पुत्र है, बताया जाता है। बड़ी पुत्री संस्कृति 8 वर्ष, एवं दो जुड़वा 6 वर्षीय पुत्र प्रभाष एवं पुत्री गुनगुन है। रोती बिलखती पत्नी बिंदु कह रही थी अब हमरा दुआर के आई हमनी के देखी कहते कहते बेहोश हो जा रही थी।

यह भी पढ़े..