युवा जदयू के संवाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य अभिनंदन
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
बगहा/बीपी प्रतिनिधि। बगहा में जदयू युवा मोर्चा के अभिनंदन समारोह सह युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज का कार्यकर्ताओं ने भव्य अभिनंदन किया। श्री भारद्वाज ने कहा कि राजनीति में जो युवा आना चाहते हैं, उनके लिए जदयू में बेहतर भविष्य है। इस पार्टी से जुड़ कर नीतीश कुमार और खुद के सपनों को साकार कर सकते हैं। आने वाला भविष्य युवाओं का है।
इसलिए अन्य पार्टियों के अपेक्षा जदयू उनके लिए बेहतर है। बाल्मीकि कंपलेक्स में आयोजित युवा जदयू के अभिनंदन समारोह सह युवा संवाद कार्यक्रम में पार्टी की युवा इकाई को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 11 प्रकोष्ठों के गठन के बाद युवा जदयू की कमान उन्हें सौंपी। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद यह तय हुआ कि धरातल पर जाकर पार्टी मजबूत करने का कार्य किया जाए। इस मिशन को युवा जदयू ने युवा संवाद कार्यक्रम के नाम से हर जिले में आयोजित कर रही है।
पिछले 2 मार्च से जिलों का भ्रमण जारी है और यह उनके गृह जिले में 34 वां कार्यक्रम है। उसके बाद शेष 4 जिलों का आने वाले दिनों में भ्रमण पूरा होगा। श्री भारद्वाज ने कहा कि युवाओं को बरगलाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि कब तक जंगलराज का भय दिखाकर पार्टी राजनीति करेगी। वैसे में मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पिछले 17 वर्ष में नीतीश सरकार ने बिहार की जो तस्वीर बदली है। सरकार हर जिले में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रही है। पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना हो रही है। आज कुछ लोग शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं। जबकि शराबबंदी लागू करके नीतीश कुमार ने गरीबों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य परिषद सदस्य चन्द्रकिशोर राम जी, बिपिन दुबे, अशोक पांडेय, जदयू महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी खत्री, आरती सहनी, युवा जदयू के प्रदेश से आये हुए, परिमल राज, विक्की मेहता, मनीष पटेल, नयन पटेल, राहुल झा, रणविजेय चौहान, आलोक भरदुवाज, उत्कर्ष कश्यप, मुकुल कुमार, जयंत कुमार, विकास मिश्रा, गूगल पाण्ड्य, ललितेश मांझी शामिल रहे। मौके पर सुमित एडम माला देवी, शांति देवी की मुरारी चौधरी, महावीर अखिलेश, कृष्णा कुमार चंदन, चंदन चंद्रभूषण कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, ओम पटेल, सुजीत पटेल के अलावे सैकड़ों युवा साथी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े..