मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकु। सेना भर्ती परीक्षा के नाम पर बेरोजगारों को ठगने एवं उन्हें चुना लगाने की कोशिशें की जा रही हैं। फर्जी आदेश तैयार कर उनके द्वारा जाल बिछाया जा रहा है। इस संबंध में देश के कई अखबारों में तथा अन्य मीडिया के द्वारा उनके साजिश का पर्दाफाश किया गया है। साथ ही बेरोजगार युवकों को इन ठगों से सचेत रहने की बात भी मीडिया द्वारा लगातार कही जा रही है।
इस संबंध में सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जसरोटिया ने बताया कि सेना भर्ती संबंधित किसी भी तरह की सूचना ससमय सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के द्वारा दी जाती रही है और भविष्य में भी दी जाएगी। उन्होंने मुजफ्फरपुर जिला सहित अन्य संबंधित जिले के युवकों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए।
साथ ही सेना भर्ती के मामले में किसी भी बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े क्योंकि वे सिर्फ पैसा ठगने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ की जाती है। कोई भी व्यक्ति इस प्रक्रिया को प्रभावित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि युवकों की काबिलियत और मेहनत सेना में शामिल होने का एकमात्र रास्ता है। अगर अभ्यर्थी काबिलियत और मेहनत अभी से जारी रखेंगे तो एक दिन वे भारतीय सेना का अंग अवश्य बनेंगे।
यह भी पढ़ें…