फूफा के घर शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बिहार

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : अपने फूफा के घर शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर हाल्ट की है ।बताया जा रहा है कि शिवपुर हाल्ट में नोखा थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाव निवासी धर्मेंद्र कुमार का 22 वर्षीय पुत्र रवि रंजन शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बुधवार की सुबह में बच्चे खेलने के लिए रेलवे लाइन के पास चले गए थे। उन बच्चों को लाने के लिए रवि रंजन गया जहा पर रेलवे लाइन पर जा रहा था तब तक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आरा सासाराम रेलवे ट्रैक पर बुधवार की सुबह में घटना के बाद घर जश्न मातम में बदल गया। बुधवार की शाम को फूफा के यहां बरात आने वाली थी।

जहा पर लड़की की ममेरे भाई की मौत ट्रेन से कटने से हो गई। इसके साथ में दो प्रखंडों के दो गावो में मातम फैल गया। नोखा प्रखंड के रतनपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का 22 वर्षीय पुत्र रवि रंजन की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि ट्रेन से कटने से युवक की मौत हो गई ।शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है।

यह भी पढ़े..