Rakesh Kumar Singh : एसपी ने बनियापुर के कराह में गरीबों के बीच 221 कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि छठ महाव्रत हमें यह बताता है कि जिसका अस्त हुआ है उसका उदय होगा और जिसका उदय हुआ है उसके पास ऊर्जा है और जिसके पास ऊर्जा होगी वही समाज मे सकारात्मक कार्य कर दूसरे की मदद कर सकते है।


उन्होंने पूजा समिति के द्वारा कंबल बितरण कार्यक्रम को मानवता की सेवा बताया, और समाज के सभी लोगो से समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुचाने की अपील की। साथ ही सारण पुलिस के ओर से आयोजको को धन्यवाद दिया। एसपी आज बनियापुर प्रखंड के हरपुर कराह गांव स्थित गंडकी नदी तट पर छठ पूजा समिति के द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे और चिन्हित गरीबो के बीच कंबल बितरण किया।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक राकेश निकुम्भ ने एसपी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही एसपी आयोजन समिति के आग्रह पर धूपा सिंह , विनोद कुमार सिंह, नरसिंह सिंह, अम्बुज कुमार, सूरज सिंह, सोनू कुमार, बिपुल सिंह, सुमन्त कुमार, बिपिन मिश्रा, मनोरंजन पाठक, रंजनी शाण्डिल्य को सम्मानित किया।
