नई दिल्ली, सेंट्रल डेस्क : देश में कोरोना का ग्राफ और चढ़ गया है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए हैं। यह नंबर गुरुवार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है। लगातार तीसरे दिन 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को 2,380 केस सामने आए थे। देश में फिलहाल कोरोना के 14,241 एक्टिव केस बचे हैं।
फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण दर 0.55 फीसदी है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.47% है। देश में फिलहाल कोरोना के 83.38 करोड़ टेस्ट हुए हैं। अब तक कोरोना के 83.38 करोड़ टेस्ट हुए हैं। इसमें से 4,48,939 कोरोना टेस्ट पिछले 24 घंटे में हुए। पिछले चार दिनों से भारत में रोज एक हजार से ज्यादा कोरोना केस मिल रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार रात को कोरोना के 965 मामले सामने आए थे। दिल्ली में फिलहाल कोविड के 2,970 एक्टिव केस हैं। वहीं कुल पॉजिटिविटी दर 4.71% हो गई है। वहीं कर्नाटक की बात करें पिछले 24 घंटे में वहां कोविड के 100 नए मामले सामने आए।
इस बीच दिल्ली सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि सभी सरकारी कोविड -19 टीकाकरण केंद्रों पर 18-59 वर्ष आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को एहतियाती डोजज (बूस्टर डोज) मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।
कोरोना के लौटते खतरे के बीच कई राज्यों में मास्क पर सख्ती लौट गई है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पंजाब के बाद हरियाणा में भी मास्क पहनना फिर से जरूरी हो गया है। ऐसा ना करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
यूपी में सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 103 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, गाजियाबाद में 52, लखनऊ में 16 और प्रयागराज में 7 मामले दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें…