भाजपा ने अपने राज्यसभा सांसदों को आठ फरवरी को सदन में उपस्थित रहने के लिए जारी किया व्हिप

Politics दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। भाजपा ने अपने राज्यसभा सांसदों को आठ फरवरी को सदन में उपस्थित रहने और सरकार के रुख का समर्थन करने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर पर लोग तरह-तरह का कयास लगा रहे हैं।

एक यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुछ खास होने वाला नहीं है। राष्ट्रपति को धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे। विपक्ष प्रस्ताव के खिलाफ संशोधन के लिए दबाव डाल सकता है। मुझे लगता है कि इसीलिए व्हिप जारी किया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि गूगल के मुताबिक तीन-पंक्ति वाला व्हिप पार्टी की स्थिति के अनुसार उपस्थित होने और मतदान करने का एक सख्त निर्देश है, जिसके उल्लंघन के सामान्य रूप से गंभीर परिणाम होंगे। उपस्थित न होने की अनुमति व्हिप द्वारा दी जा सकती है, लेकिन एक गंभीर कारण की आवश्यकता है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कयास लगाया है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कोई प्रस्ताव आ सकता है, जिसे पास कराने के लिए संख्या की जरूरत है।

यह भी पढ़ें…