सेंट्रल डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वित्त मंत्रालय का नया फैसला गरमी में भी सर्दी को एहसास लेकर आया है। वित्त मंत्रालय के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब केंद्र सरकार के कर्मि यों को डीए (DA) में हुई बढ़ोतरी का फायदा जनवरी 2022 से दिया जाएगा।
वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के ऐलान का फायदा देश भर के करीब 47.68 लाख कर्मिेयों और 68.62 लाख पेंशनर को मिलेगा। कर्मचारियों के खाते में एरियर भी आएगा।
केंद्र सरकार ने पहले ही 31 से बढ़ाकर 34 फीसदी किया महंगाई भत्ता इससे पहले केंद्र ने महंगाई भत्तेक को 31 से 34 फीसदी (DA Hike) कर दिया था। अब वित्त मंत्रालय के फैसले के बाद बढ़ा हुआ भत्ता एरियर के रूप में कर्मचारियों के खाते में खुशियां लेकर आएगा।
पीएम मोदी की अध्यंक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले दिनों डीए को तीन फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके बाद डीए 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया था। आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की गणना बेसिक सैलरी के आधार पर की जाती है।वित्त मंत्रालय की घोषणा के मुताबिक अब से हर महीने भत्ता वेतन में जुड़कर मिलेगा। पिछला भुगतान एरियर के माध्यम से किया जाएगा।