सेंट्रल डेस्क/ बीपी टीम : मुर्शिदाबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम करते हुए अवैध तरीके से सीमा पार करते 16 बांग्लादेशी नागरिकों को दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बताया कि इन सभी को सीमा चौकी चारभद्र फारवर्ड इलाके से 141वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार शाम को उस वक्त पकड़ा जब वे भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
अधिकारियों का कहना है कि बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ में पता चला कि ये सभी लोग अवैध तरीके से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में एक जलसा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। ये जलसा कार्यक्रम सीमावर्ती गांव परशपुर (चर नूतनपारा) में आयोजित किया गया था। हालांकि बाद में बीएसएफ ने मामले की पड़ताल कर फ्लैग मीटिंग के बाद सद्भावना स्वरूप मानवीय आधार पर गिरफ्तार सभी बांग्लादेशी नागरिकों को बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया है। सभी लोग बांग्लादेश के राजशाही जिले के रहने वाले थे। मोहम्मद नजमुल हक (25), मोहम्मद टीपू हुसैन (36), मोहम्मद अब्दुल बक (34), मिलन दास (23), रवतन चंद्र (29), सोहेल राणा (29), लालभानी बेगम (35), मोहम्मद मकबूल(40), मोहम्मद मुख्तार इस्लाम (26), लालटू हुसैन, मोहम्मद अख्तर मंडल (63) व अन्य हैं। पकड़े गए बांग्लादेशियों में पांच नाबालिग का शामिल था।
अधिकारी ने बताया कि हमारे जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध घुसपैठ के साथ- साथ किसी भी प्रकार से सीमा पार करने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाकर रखते हैं। इन बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास या अवैध तरीके से सीमा पार करने का कोई रिकार्ड नहीं था, इसीलिए मानवीय आधार पर इन्हें वापस बांग्लादेश को सौंपने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़े..