सेंट्रल डेस्क : सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीरभूम हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी। उसके बाद तृणमूल और भाजपा विधायकों में हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सदन में कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक मनोज टिग्गा और तृणमूल विधायक असित मजूमदा के बीच हाथापाई हुई, टीएमसी विधायक असित मजूमदार घायल बताए जा रहे हैं, उनको हॉस्पिटल ले जाया गया। हंगामा मचाने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी सहित पांच भाजपा विधायकों को विधासनभा की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया है।
सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने विधानसभा में भाजपा विधायकों के खिलाफ प्रस्ताव पेश करते हुए बोले कि सदन की गरिमा को नष्ट किया गया है। सुवेंदु अधिकारी के उकसावे में विधानसभा में तांडव मचाया जा रहा है। वही भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, पश्चिम बंगाल विधानसभा में घोर भगदड़. बंगाल के राज्यपाल के बाद, टीएमसी विधायकों ने अब मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा सहित भाजपा विधायकों पर हमला किया, क्योंकि वे सदन के पटल पर रामपुरहाट हत्याकांड पर चर्चा की मांग कर रहे थे. ममता बनर्जी क्या छुपाना चाहती हैं?
यह भी पढ़े..