DESK : कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान करीब 3500 किलोमीटर का सफर कर चुके हैं. इस समय यात्रा पंजाब में है. इस बीच उन्होंने ओपन लेटर लिखकर यात्रा के अनुभवों को साझा किया है. साथ ही बताया है कि उनके व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन का लक्ष्य क्या है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक खुला पत्र लिखकर कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा ने उन्हें सिखाया है कि मेरे व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन का लक्ष्य एक ही है- हक की लड़ाई में कमजोरों का ढाल बनना, जिनकी आवाज दबाई जा रही है उनकी आवाज उठा.
उन्होंने पत्र में कहा, ”मेरा सपना हमारे देश को अंधेरे से उजाले की ओर, नफरत से मोहब्बत की ओर और निराशा से आशा की ओर ले जाना. इस लक्ष्य को पाने के लिए मैं भारत को एक महान संविधान देने वाले हमारे महापुरुणों को बताए हुए सिद्धांतों और मूल्यों को अपना आदर्श बनाकर आगे बढ़ूंगा.”