Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने ट्विटर पर शेयर की फोटो, लिखा- देश जोड़ने निकले बेटे से मां की मुलाकात हुई

दिल्ली

Central Desk : कांग्रेस सासंद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली पहुंची है जिसमें सोनिया गांधी समेत प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. यात्रा में शामिल होने से पहले सोनिया गांधी ने राहुल से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें सामने आईं हैं.कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर राहुल और सोनिया गांधी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “देश जोड़ने निकले बेटे से मां की मुलाकात हुई.” तस्वीरों में राहुल गांधी सोनिया को गले लगाते दिख रहे हैं. कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोनिया गांधी ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है. वहीं, इसके बाद सोनिया गांधी यात्रा में शामिल हुईं और राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते दिखीं.

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी अब से कुछ देर में करीब डेढ़ बजे निजामुद्दीन दरगाह जाएंगे जिसके बाद वो अटल बिहारी वाजपेई की समाधी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे. राहुल लाल किला के बाद महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेई की समाधि पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे.

दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आपके नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं. दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजुम देखने को मिला. भारी भीड़ के चलते दिल्ली पुलिस ने करीब 2 दर्जन से ज्यादा जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया.

वहीं, बदरपुर बॉर्डर से लेकर लाल किले तक भारी जाम की संभावना जतायी. दिल्ली कांग्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक आज (24 दिसंबर) को 23 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे लाल किले पर समाप्त होगी. जिसके बाद ये यात्रा 9 दिन का ब्रेक लेगी और 3 जनवरी को एक बार फिर शुरू होगी.