BIG NEWS : BF7 Omicron Variants को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट, PM मोदी ने बुलाई समीक्षा बैठक

दिल्ली

DESK : चीन और जापान समेत अब पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत में अब तक ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (BF7 Omicron Variants) के चार मामले सामने आए हैं. केंद्र और राज्य सरकारें इसे लेकर काफी अलर्ट हो गई हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर के समय एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति और संबंधित पहलुओं की समीक्षा कर रहे है. वहीं कोरोना को लेकर आज दोपहर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया लोकसभा में बयान देंगे. इसके बाद वह राज्यसभा में भी इसे लेकर अपना बयान देंगे. माना जा रहा है कि वह इस दौरान अवगत कराएंगे की भारत सरकार ने इसे लेकर क्या कुछ योजना बनाई है. अब तक क्या कुछ तैयारियां की गई हैं.

इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में कोरोना को लेकर उठाए जाने वाले हर एक कदम को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज कोरोना को लेकर टीम-9 के साथ बैठक करने वाले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल टेंस्टिंग की जा रही है.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे अपने पत्र में कहा था कि ‘परीक्षण-निगरानी-उपचार-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के जरिये भारत कोरोना वायरस के प्रसार को सीमित करने में कामयाब रहा है. तमाम देशों में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख भारत में भी इसे लेकर पहले से ही कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

बता दें कि 21 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है. बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

UP में बढ़ाई जाएगी कोरोना की जांच, हर केस की होगी जीनोम सीक्वेसिंग
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से भीड़ और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कहा. इस दौरान हर पॉजिटिव मामले की जीनोम सीक्वेसिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है.

उत्तराखंड CM धामी ने की कोरोना को लेकर बैठक
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इससे पहले स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने भी सभी जिलों को कोरोना संक्रमितों के 10 प्रतिशत सैंपलों को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के लिए निर्देश दिए थे.